वाराणसी गैंगरेप केस: एयरपोर्ट पर उतरते ही पीएम मोदी ने ली पुलिस कमिश्नर से रिपोर्ट, सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। वाराणसी में छात्रा से हुए गैंगरेप मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एयरपोर्ट पर पहुंचते ही पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल से बातचीत की। पीएम ने केस से जुड़ी पूरी जानकारी ली और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों, इसके लिए कड़े कदम उठाए जाएं। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने पीएम को केस की स्थिति से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि इस मामले में मुख्य आरोपी समेत 9 लोगों को जेल भेजा जा चुका है, जबकि अन्य तीन आरोपी भी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। साथ ही, मुख्य आरोपी का कैफे सील कर दिया गया है।
गौरतलब है कि वाराणसी में ग्रेजुएशन की छात्रा के साथ 23 लड़कों ने सात दिनों तक गैंगरेप किया था और फिर उसे सड़क पर फेंक कर फरार हो गए थे। छात्रा किसी तरह घर पहुंची, लेकिन दो दिन तक अचेत रही। घटना से पूरे इलाके में गहरा आक्रोश है।
वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी, राज्यपाल – सीएम ने ने किया स्वागत

अपने एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ।प्रधानमंत्री द्वारा आज अपने लोकसभा क्षेत्र में 3900 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण तथा शिलान्यास किया जायेगा।
लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेहंदीगंज पहुंचने पर पहुंचने पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वागत किया।
एयरपोर्ट पहुंचने पर प्रधानमंत्री का स्वागत मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा, पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल, जिलाधिकारी एस राजलिंगम द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने अधिकारियों से वाराणसी के विकास कार्यों समेत विभिन्न मुद्दों पर गहन चर्चा की गयी। एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री हेलिकॉप्टर से सीधे सभा स्थल मेहंदी गंज को निकले।

