दिल्ली को विकास योजनाओं की सौगात देकर पीएम मोदी ने दिल्ली सरकार की जमकर की आलोचना: भारत कॉरिडोर का भी उद्घाटन

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज। पीएम मोदी ने आज दिल्ली को एक बार फिर विकास योजनाओं की सौगात दी और इसके उपरांत दिल्ली के रोहिणी में जापानी पार्क में रैली को संबोधित करते दिल्ली की ‘आप’ सरकार पर जमकर हमले बोले। उन्होंने कहा कि दिल्ली में पिछली सरकार आपदा से कम नहीं है। इनके पास न कोई विजन है, न दिल्ली वालों की परवाह। यहां डबल इंजन सरकार की जरूरत है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने आज १२ हजार २०० करोड़ रुपए से ज्यादा की योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास किया। उन्होंने आज सबसे पहले दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ ‘नमो भारत’ कॉरिडोर के साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर तक के सेक्शन का उद्घाटन किया। १३ किलोमीटर लंबा यह रूट ४६०० करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है। यह दिल्ली की पहली ‘नमो भारत’ कनेक्टिविटी है, जो मेरठ को जोड़ेगी।
अपनी रैली में पीएम मोदी ने कहा कि ये भाजपा ही है जो दिल्ली का विकास कर सकती है। बीते १० साल में दिल्ली ने जिस तरह की राज्य सरकार देखी है। वो किसी आपदा से कम नहीं है। ये अहसास आज दिल्लीवालों को अच्छे से हो चुका है। अब दिल्ली में एक ही आवाज गूंज रही है। आपदा नहीं सहेंगे, बदलकर रहेंगे। अब दिल्ली विकास की धारा चाहती है। मुझे खुशी है कि दिल्ली का विश्वास भाजपा पर है। पीएम ने कहा कि शराब घोटाले, स्कूल घोटाले पर आपदावालों की नीयत और निष्ठा पर ही सवाल है। जनलोकपाल के मुद्दे पर इस पार्टी का जन्म दिया, भ्रष्टाचार हटाना उनका मुख्य मुद्दा था। लेकिन आज इस पार्टी के ज्यादातर नेताओं पर करोड़ों के भ्रष्टाचार के मुकदमे हैं। उन्होंने कहा कि इन्हें दिल्ली के विकास की चिंता नहीं है। इसलिए आज हर दिल्ली वाला कह रहा है कि आपदा नहीं सहेंगे। बदलकर रहेंगे। ये सिर्फ झूठा आरोप लगाते हैं। शीशमहल इनके झूठ का उदाहरण है। कोविड के वक्त ये शीशमहल बनवा रहे थे। आज लोग इन्हें आपदा कहते हैं। ये मुझ पर भड़क रहे हैं। देखिए दिल्ली का क्या हाल बना रखा है। गर्मी आती है तो पीने के पानी के लिए मारामारी, बरसात आती है तो जलभराव, सर्दी आती है तो प्रदूषित हवा में सांस लेना मुश्किल। दिल्ली के लिए इन लोगों ने हर सीजन, हर मौसम आपदा काल बना दिया है।

पीएम मोदी ने की ट्रेन यात्रा
मेट्रों कॉरिडोर के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने नमो भारत ट्रेन में यात्रा के दौरान स्मार्ट टिकट खरीदा और यात्रियों से बातचीत की। उन्होंने स्कूली बच्चों से बातचीत की जिन्होंने रेखाचित्र प्रस्तुत किए और कविताएं सुनाईं। एक छात्र ने ‘नव भारत’ शीर्षक से एक कविता सुनाई, जिसकी प्रधानमंत्री ने सराहना की।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रेन नेटवर्क की निर्माण प्रक्रिया को प्रदर्शित करने वाली एक प्रदर्शनी भी देखी। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) की ओर से उन्हें नमो भारत ट्रेन का एक मॉडल भेंट किया गया।

