२३ अगस्त को यूक्रेन जा रहे पीएम मोदी

नई दिल्ली,जनमुख न्यूज। विदेश मंत्रालय (एमईए) ने सोमवार को घोषणा की कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी २१ अगस्त को पोलैंड का दौरा करेंगे और दो दिन बाद २३ अगस्त को युद्धग्रस्त यूक्रेन में होंगे। यह घोषणा विदेश मंत्रालय के सचिव पश्चिम तन्मय लाल ने की। तन्मय लाल ने बताया कि पीएम डोनाल्ड टस्क के निमंत्रण पर पीएम नरेंद्र मोदी इस सप्ताह २१ और २२ अगस्त को पोलैंड की आधिकारिक यात्रा पर जाएंगे। यह एक ऐतिहासिक यात्रा है क्योंकि भारतीय प्रधानमंत्री ४५ साल बाद पोलैंड जा रहे हैं। यह यात्रा तब हो रही है जब हम अपने राजनयिक संबंधों की स्थापना की ७०वीं वर्षगांठ भी मना रहे हैं।

