ब्रिटेन पहुंचे पीएम मोदी: मुक्त व्यापार समझौते और सांस्कृतिक उत्सव से ऐतिहासिक बनेगा दौरा

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर बुधवार को ब्रिटेन पहुंच गए हैं। उनके आगमन पर लंदन में भारतीय प्रवासी समुदाय में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। यह दौरा केवल भारतीय समुदाय के लिए नहीं, बल्कि भारत-ब्रिटेन के द्विपक्षीय संबंधों के लिहाज़ से भी अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस दौरान दोनों देशों के बीच मुक्त व्यापार समझौते (Free Trade Agreement) पर हस्ताक्षर की संभावना है।
प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा के दौरान वह ब्रिटिश समकक्ष कीर स्टार्मर और किंग चार्ल्स तृतीय से मुलाकात करेंगे। भारतीय प्रवासी इस ऐतिहासिक अवसर को लेकर बेहद उत्साहित हैं। लंदन में रहने वाली गायत्री लोकहांडे ने बताया, “मैंने प्रधानमंत्री से पहले ओडिशा में प्रवासी भारतीय दिवस के दौरान मुलाकात की थी। यह दूसरी बार है जब मैं उन्हें सामने से देख पाऊंगी। हम उनके और कीर स्टार्मर के बीच होने वाले व्यापार समझौते को लेकर बेहद आशान्वित हैं।”
इस दौरे की खास बात यह भी है कि प्रधानमंत्री के स्वागत में भारतीय संस्कृति की छवि भी प्रस्तुत की जाएगी। एक विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत लंदन में असम का पारंपरिक बिहू नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा। डांस ग्रुप की सदस्य मधुस्मिता बोरगोहेन, जो पिछले 12 वर्षों से यूके में रह रही हैं, ने कहा, “पीएम मोदी को सामने से देखने और हमारे पारंपरिक नृत्य को उनके सामने प्रस्तुत करने का अवसर बेहद गर्व की बात है।”
वहीं डांस ग्रुप की ही सदस्य चीनू किशोर, जो पिछले 22 वर्षों से यूके में हैं, ने भी अपनी भावनाएं साझा करते हुए कहा, “यह अवसर हम सभी के लिए सम्मान और गर्व का क्षण है। यह सिर्फ एक प्रस्तुति नहीं, बल्कि भारत की सांस्कृतिक विरासत का उत्सव है।”
प्रधानमंत्री मोदी ने भी ब्रिटेन में भारतीय समुदाय से मिलकर खुशी जताई। उन्होंने कहा, “भारतीयों का भारत के विकास के प्रति जो समर्पण और उत्साह है, वह बेहद प्रेरणादायक है।”
ब्रिटेन में जन्मी और पली-बढ़ी युवती अनघा ने कहा, “मैंने पीएम मोदी के बारे में अपने माता-पिता और दादा-दादी से बहुत कुछ सुना है। आज उन्हें सामने से देखने का सपना पूरा हुआ। भारत अब वैश्विक मंच पर अग्रणी भूमिका निभा रहा है।”
रामचंद्र शास्त्री नामक एक अन्य प्रवासी ने अपने पूरे परिवार के साथ पीएम मोदी का स्वागत किया। उन्होंने पीएम को “क्रांतिकारी नेता” बताते हुए कहा, “वे न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया के कल्याण की सोचते हैं। वेद, उपनिषद और पुराणों का गहन ज्ञान रखने वाले मोदीजी हम सभी के लिए प्रेरणा हैं।”
प्रधानमंत्री ने अपनी यात्रा से पहले कहा था कि भारत और ब्रिटेन के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी है, जो हाल के वर्षों में और मजबूत हुई है। दोनों देशों का सहयोग व्यापार, निवेश, रक्षा, तकनीक, शिक्षा, अनुसंधान, स्वास्थ्य और लोगों से जुड़ाव जैसे क्षेत्रों में लगातार बढ़ रहा है।

