महाकुंभ में पहुंचे पीएम मोदी, संगम में लगाई डुबकी

प्रयागराज, जनमुख न्यूज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाकुंभ में भाग लेने के लिए प्रयागराज पहुंचे। उन्होंने पहले क्रूज पर सवार होकर संगम के किनारे पूरी व्यवस्था का जायजा लिया फिर संगम में डुबकी लगाई, अर्घ्य दिया। साथ ही उन्होंने मां गंगा पूजा की। संगम में स्नान के दौरान प्रधानमंत्री ने रुद्राक्ष की बड़ी से माला पहन रखी थी जिससे संगम जल में खड़े होकर उन्होंने कुछ जाप भी किया। पीएम मोदी ने पूजा के बाद मां गंगा को चुनरी भी अर्पित की। हालांकि संगम तट पर श्रद्धालुओं का जन सैलाब होने के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हनुमान मंदिर अक्षय वट दर्शन किए बिना ही लौटे। मेला क्षेत्र में उनके
कार्यक्रम की अवधि के दौरान चुनिंदा मार्गों पर ही कुछ देर के लिए प्रवेश प्रतिबंधित किया गया था। पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रयास किया कि उनके कार्यक्रम के दौरान आम श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत न हो।
पीएम सुरक्षा के लिए खास अलर्ट जारी किया गया था। आगमन को लेकर पांच सेक्टर मजिस्ट्रटों की तैनाती भी की गई थी।

