जी 20 सम्मेलन के लिए ब्राजील पहुंचे पीएम मोदी

नई दिल्ली,जनमुख न्यूज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्राजील दौरे पर पहुंच गए हैं। जी२० देशों के सम्मेलन में हिस्सा लेने रियो डी जेनेरियो पहुंचने पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत हुआ। तीन देशों की अपनी यात्रा के दूसरे चरण में प्रधानमंत्री मोदी ब्राजील में १८ और १९ नवंबर को होने वाले १९वें जी२० नेताओं के शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में संस्कृत मंत्रों का उच्चारण करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया गया।

