पीएम मोदी बोले – अब लहू नहीं, नसों में सिंदूर बह रहा है, पाकिस्तान को हर कतरे की कीमत चुकानी पड़ेगी

बीकानेर, जनमुख न्यूज़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राजस्थान के बीकानेर जिले में जनसभा को संबोधित किया, जो ऑपरेशन सिंदूर के बाद उनका पहला राजस्थान दौरा था। इस दौरान उन्होंने 26 हजार करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। साथ ही ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत पुनर्विकसित देश के 103 रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन भी किया।
सभा में पीएम मोदी का स्वर आतंकवाद के खिलाफ बेहद सख्त और पाकिस्तान पर तीखा प्रहार करने वाला रहा। उन्होंने कहा, “अब मेरी नसों में लहू नहीं, गरम सिंदूर बह रहा है। हर आतंकी हमले की पाकिस्तान को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।” उन्होंने दो टूक कहा कि पाकिस्तान को भारत के हिस्से का पानी नहीं मिलेगा और न ही अब भारत उससे बातचीत करेगा, सिर्फ PoK पर ही बात होगी।
मोदी ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर में महज 22 मिनट में आतंकियों के नौ बड़े ठिकानों को ध्वस्त कर दिया गया। उन्होंने कहा, “जो सिंदूर मिटाने निकले थे, उन्हें हमने मिट्टी में मिला दिया। यह प्रतिशोध नहीं, यह समर्थ भारत का न्याय है।”
उन्होंने सेना की बहादुरी की सराहना करते हुए कहा कि सरकार ने तीनों सेनाओं को पूरी छूट दी थी और सेना ने ऐसा चक्रव्यूह रचा कि पाकिस्तान को घुटनों पर आना पड़ा। पीएम ने यह भी स्पष्ट किया कि अब भारत की नीति साफ है — आतंकी हमला मतलब युद्ध, जवाब सेना तय करेगी, और पाकिस्तान की सरकार और आतंकी एक ही माने जाएंगे।
पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान की सच्चाई उजागर करने के लिए सात अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडल भेजे हैं। पाकिस्तान की नाल एयरबेस पर हमला नाकाम रहा जबकि उसका रहिमयारखान एयरबेस पूरी तरह तबाह हो गया है।
विकास योजनाओं का ज़िक्र करते हुए पीएम ने कहा कि राजस्थान में डबल इंजन सरकार तेज़ी से काम कर रही है। बीकानेर रिफाइनरी का काम अंतिम चरण में है, नए औद्योगिक कॉरिडोर बन रहे हैं और ‘पीएम सूर्यघर योजना’ के जरिए लोग न सिर्फ बिजली बना रहे हैं, बल्कि कमाई भी कर रहे हैं।
सभा के अंत में पीएम मोदी ने दोहराया कि अब नया भारत आतंकवाद को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए तैयार है और पाकिस्तान को इसके हर कदम की कीमत चुकानी होगी।

