अमृतसर में जहरीली शराब का कहर: पांच गांवों में 14 की मौत, मास्टरमाइंड समेत 5 गिरफ्तार

चण्डीगढ़, जनमुख न्यूज़। पंजाब के अमृतसर जिले के पांच गांवों में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से सोमवार रात 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य की हालत गंभीर बताई जा रही है। अमृतसर ग्रामीण के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मनिंदर सिंह ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतकों का संबंध थेरवाल, मर्री, पातालपुरी, तलवंडी और भंगाली गांवों से है। ये सभी गांव मजीठिया विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं।
एसएसपी ने बताया कि पुलिस को रात करीब 9:30 बजे सूचना मिली थी, जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में कथित मास्टरमाइंड प्रभजीत सिंह और उसके भाई कुलबीर सिंह उर्फ जग्गू, साहिब सिंह उर्फ सराय (मरडी कलां), गुरजंत सिंह और निंदर कौर (थिरेनवाल) शामिल हैं।
प्रभजीत से पूछताछ के बाद मुख्य सप्लायर साहिब सिंह को भी हिरासत में ले लिया गया है। एसएसपी सिंह ने बताया कि पुलिस अब उन कंपनियों की जांच कर रही है, जिनके जरिए यह नकली शराब सप्लाई की गई। उन्होंने कहा, “पंजाब सरकार ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि नकली शराब बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। छापेमारी जारी है और जल्द ही शराब बनाने वालों को भी पकड़ा जाएगा।”
इसके अलावा, पुलिस घर-घर जाकर जांच कर रही है कि इस जहरीली शराब का सेवन किन-किन लोगों ने किया है, ताकि समय रहते इलाज कर अधिक लोगों की जान बचाई जा सके।

