मिर्जामुराद में संदिग्ध हालात में महिला की मौत, हत्या की आशंका; जांच में जुटी पुलिस

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। मिर्जामुराद क्षेत्र के मुबारकपुर (गनेशपुर) गांव में रविवार सुबह एक महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में उसके घर के कमरे में चारपाई के पास पड़ा मिला। महिला के अस्त-व्यस्त कपड़ों और मौके से मिले साक्ष्यों के आधार पर ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई है।
मृतका की पहचान अनीता देवी (38) पत्नी स्वर्गीय गंगाराम के रूप में हुई है, जो घर में रहकर साड़ी काटने का कार्य करती थीं। अनीता के पति की मृत्यु लगभग एक वर्ष पूर्व बीमारी के चलते हो चुकी है। दंपती नि:संतान थे।
घटना की जानकारी उस समय हुई जब अनीता का भांजा किशन घर आया और कमरे में मामी की लाश चारपाई के पास पड़ी देखी। उसने तत्काल मिर्जामुराद पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड की मदद से साक्ष्य जुटाए।
घटनास्थल पर टूटी चूड़ियां और महिला के मुंह से निकला खून भी पुलिस को संदिग्ध परिस्थिति की ओर संकेत दे रहा है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने मृतका के मायके वालों को घटना की सूचना दे दी है।
थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी और आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

