बीएलओ विपिन यादव की मौत पर राजनीतिक घमासान तेज, कांग्रेस ने उठाई उच्च स्तरीय जांच की मांग

जौनपुर, जनमुख न्यूज़। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय बुधवार को जौनपुर के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मल्हनी गांव पहुंचे, जहां उन्होंने बीएलओ और गोंडा जिले के सहायक शिक्षक विपिन कुमार यादव की मौत पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने परिवार से मुलाकात कर घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग उठाई।
अजय राय ने आरोप लगाया कि जिम्मेदार अधिकारियों के दबाव और उत्पीड़न के कारण विपिन ने यह कदम उठाया। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारियों पर हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाए। साथ ही, मृतक परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा और विपिन की पत्नी को सरकारी नौकरी देने की मांग की।
कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा सरकार OBC वर्ग के लोगों के नाम एसआईआर सूची से हटवाने की साजिश कर रही है। उन्होंने कहा कि इसी दबाव की वजह से यह तीसरी घटना सामने आई है।
विपिन के साले प्रतीक यादव ने बताया कि घटना से एक दिन पहले विपिन ने फोन पर बताया था कि उनसे 700 लोगों के एसआईआर फॉर्म भरवाने और OBC के नाम हटाने का दबाव बनाया जा रहा है, जबकि वह पहले ही 350 फॉर्म पूरे कर चुके थे। लगातार मानसिक तनाव के कारण उन्होंने जान दे दी।
विपिन के पिता सुरेश कुमार यादव ने बताया कि उनके बेटे का 8 महीनों से वेतन रुका हुआ था, जिससे घर की आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो गई थी। अधिकारियों की ओर से लगातार काम का दबाव बना हुआ था। इसी तनाव के कारण विपिन टूट गए।
विपिन का चार साल का बेटा अभि अभी भी पिता की मौत से अनजान है और उनके लौटने का इंतजार कर रहा है। गांव में सुबह से लोग परिवार को सांत्वना देने पहुंच रहे हैं। विपिन की मां आशा और बहन सोनालिका का रो-रोकर बुरा हाल है।
कांग्रेस अध्यक्ष के दौरे के बाद प्रशासन भी सक्रिय हो गया है। थाना प्रभारी अमरेन्द्र कुमार पांडेय ने बताया कि गांव में रात से ही पुलिस बल तैनात किया गया है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पुलिस सतर्क है।

