बलरामपुर में पटाखों से बढ़ा प्रदूषण

उत्त्तर प्रदेश,जनमुख न्यूज। बलरामपुर में दिवाली के दौरान पटाखे जलाने से प्रदूषण काफी बढ़ गया है। दो दिनों तक जले पटाखों के धुएं से हवा में जहरीला धुआं घुल गया है। जिससे जिले में एयर क्वालिटी इंडेक्स एक्यूआइ बढ़कर १९७ तक पहुंच गया। जबकि तीन दिन पहले यह ९० था।इस धुएं और धुंध के कारण सुबह के समय दृश्यता केवल २०० मीटर रह गई। पूरे दिन वातावरण में धुंध छाई रही। यह स्थिति सोमवार को भी जारी है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार एक्यूआई का १०० से ऊपर जाना बच्चों बुजुर्गोे और सांस के मरीजों के लिए खतरनाक है।

