आमरण अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर को पुलिस ने पीट कर किया गिरफ्तार

पटना, जनमुख न्यूज़। BPSC की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर पटना के गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठे जनसुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर को पुलिस ने आज भोर में गिरफ्तार कर लिया है । बताया जाता है कि जब प्रशांत पुलिस के साथ चलने को तैयार नहीं हुए पुलिसकर्मियों ने उन्हें थप्पड़ मार कर जबरन उठाया। इस पिटाई का वीडियो भी वायरल हो रहा है।
बताया जा रहा है कि पुलिस की ये कार्रवाई सोमवार तड़के सुबह साढ़े तीन से चार बजे के बीच उस समय हुई जब प्रशांत और उनके समर्थक अनशन स्थल पर सो रहे थे। प्रशांत किशोर को पटना के गांधी मैदान से जबरन हटाकर एम्बुलेंस से एम्स ले जाया गया था। और मेडिकल जांच के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने धरना स्थल को खाली करा लिया है। सुबह जब काफी संख्या में समर्थक गांधी मैदान पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें भी हटा दिया।
पुलिस की ओर से बताया गयाय कि प्रशांत किशोर एवं कुछ अन्य लोगों के द्वारा अपनी पाँच सूत्री माँगों को लेकर प्रतिबंधित क्षेत्र गांधी मैदान के गांधी मूर्ति के समक्ष अवैध ढंग से धरना दिया जा रहा था। प्रशासन ने वहां से हटकर धरना के लिए निर्धारित स्थल गर्दनीबाग में जाने के लिए नोटिस दिया था। प्रतिबंधित क्षेत्र में धरना देने के कारण प्राथमिकी दर्ज की गई थी। आग्रह करने तथा पर्याप्त समय देने के बाद भी नहीं जाने के कारण सोमवार सुबह में उन्हें कुछ समर्थकों के साथ गिरफ़्तार किया गया। सभी लोग पूरी तरह से स्वस्थ हैं।

