घुमाने के बहाने गर्भवती पत्नी को नहर मेंं धक्का दे कर मार डाला,गुमशुदी दर्ज कराने पहुंचा थाना

लखनऊ,जनमुख न्यूज। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले से सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां एक युवक ने अपनी गर्भवती पत्नी को नहर में धक्का देकर मार डाला। शक के दायरे में आए आरोपी पति से जब सख्ती से पूछताछ हुई तो आरोपी ने चौंकाने वाला राज खोला। नहर से महिला के शव की तलाश की जा रही है। जानकारी के अनुसार, बुलंदशहर जिले के ककोड़ थाना इलाके के गांव हसनपुर बकसवा निवासी युवक ने अपनी गर्भवती पत्नी को नहर में धक्का देकर उसकी हत्या कर दी। इतना ही नहीं आरोपी पुलिस को गुमराह करने के लिए पत्नी की गुमशुदगी दर्ज कराने के लिए थाने पहुंच गया। जांच के दौरान शक होने पर जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो राज खुला। हसनपुर बकसवा निवासी युवक सोमवार को अपनी पत्नी की गुमशुदगी दर्ज करने के लिए थाना ककोड़ पहुंचा। आरोप लगाया कि उसकी पत्नी किसी के साथ चली गई।युवक की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो विवाहिता की गुमशुदगी के राज खुलते चले गए। पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान प्रकाश में आया कि रविवार की शाम में युवक पत्नी के साथ नहर पर घूम रहा था। संदेह होने पर युवक को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की।

