मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू

इंफाल, जनमुख न्यूज़। मणिपुर में केंद्र सरकार ने राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया है। हाल ही में मणिपुर के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। पिछले 1 साल से ज्यादा समस्या मणिपुर में मैतई और कुकी समाज के बीच हिंसा की घटनाएं हो रही थी जिस पर नियंत्रण पाने में मणिपुर की सरकार विफल रही थी।
10 फरवरी को विपक्ष द्वारा बीरेन सिंह के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के बाद अविश्वास प्रस्ताव से पहले ही अपनी सरकार में भी उठ रहे विरोध के चलते मुख्यमंत्री ने राज्यपाल अजय भल्ला को अपना इस्तीफा सौंप दिया था। इसके बाद से ही लगातार नए मुख्यमंत्री के चयन के लिए भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की बैठक होती रही और नए नाम पर आम समिति बनाने की कोशिश की गई। लेकिन आम सहमति ना हो पाने के बाद अंततः राजपाल ने राज ने राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश की जिसके बाद राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया गया।

