पैरालंपिक में भारतीय खिलाड़ियों के पदक जीतने से खुश प्रधानमंत्री मोदी

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि भारत इस बात से बेहद खुश है कि उसके असाधारण ‘पैरा-एथलीट’ ने ‘पैरालंपिक’ खेलों में २९ पदक जीते हैं जो इन खेलों में देश के शामिल होने के बाद से उसका अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा पैरालिंपिक २०२४ विशेष और ऐतिहासिक रहा है। भारत इस बात से बेहद खुश है कि हमारे असाधारण पैरा-एथलीटों ने २९ पदक जीते हैं, जो खेलों में भारत के पदार्पण के बाद से अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि हमारे खिलाड़ियों की अटूट लगन और अदम्य भावना के कारण मिली है। मोदी ने कहा खेलों में उनके प्रदर्शन ने हमें कई यादगार पल दिए हैं और कई उभरते खिलाड़ियों को प्रेरित किया है।

