फरीदाबाद की जेल में कैदी ने आत्महत्या की

नई दिल्ली,जनमुख न्यूज। हरियाणा में फरीदाबाद की नीमका जेल में बंद विचाराधीन कैदी ने रविवार को कथित रूप से खुदकुशी कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक प्रवक्ता बताया कि मृतक की पहचान प्रमोद कुमार के तौर पर हुई है और वह जुलाई से जेल में बंद था।उन्होंने बताया कि जुलाई में असावटी गांव में कुछ लोगों ने चोरी के शक में एक युवक की पिटाई कर दी थी, जिसकी बाद में मौत हो गई थी और इस बाबत गिरफ्तार किए गए आरोपियों में प्रमोद भी शामिल था।प्रवक्ता ने बताया कि उसने रविवार सुबह पांच बजे बैरक नंबर २० में कथित रूप से फांसी लागकर खुदकुशी कर ली। उन्होंने बताया कि जेल प्रशासन ने पोस्टमार्टम के लिए शव सिविल अस्पताल भेज दिया है तथा मृतक के परिजनों को भी सूचित किया जा चुका है।

