मजदूरों से भरी प्राइवेट बस पलटी, नशे में था चालक

हमीरपुर ,जनमुख न्यूज। हमीरपुर जिले में राठ कोतवाली क्षेत्र के बहपुर गांव से मजदूरों को ईट-भठ्ठे पर लेकर जा रही बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। इसमें सवार तेरह लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। क्षेत्र के बहपुर गांव निवासी हरीसिंह ने बताया कि शुक्रवार रात को ईट-भठ्ठे पर मजदूरी के लिए मथुरा के कौशिकलां बस से जा रहे थे।तभी सुबह तीन बजे चिकासी के पास बस सड़क किनारे पलट गई। इसमें सवार मजदूरों की चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची १०८ एम्बुलेंस के प्रभारी कपिल वार्ष्णेय तीन गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे । घायल उमरिया गांव निवासी कालका प्रसाद (५५), अर्जुन सिंह (३२) पत्नी पूजा (३०) बहपुर निवासी शेखर (२९), किशनलाल (४५), गोमती (२६), गोविंददास (३०), निशा (२८), विक्की (२९), ज्ञानवती (६०), नेहा (८), मोहनी (७) स्नेहा (५) को सीएचसी में भर्ती कराया।

