नवनिर्मित अन्तर्राष्ट्रीय महिला छात्रावास में आवंटन की प्रक्रिया शुरू

वाराणसी,जनमुख न्यूज। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में नवनिर्मित अन्तर्राष्ट्रीय महिला छात्रावास में अन्तर्राष्ट्रीय छात्राओं को समायोजित करने की प्रक्रिया आरम्भ कर दी गयी है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन द्वारा जारी अधिसूचना के तहत संस्थानों के निदेशकों संकाय प्रमुखों विभागाध्यक्षों तथा अन्य सम्बन्धितों को सूचित किया गया है कि नवीन अन्तर्राष्ट्रीय महिला छात्रावास में छात्राओं को आवंटन किया जाय।

