जयंती पर निकली भगवान पार्श्वनाथ की शोभा यात्रा

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। पार्श्वनाथ प्रभु के शोभा यात्रा का शुभारंभ करना मेरा सौभाग्य मोहन यादव मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश सरकार श्री दिगंबर जैन समाज काशी द्वारा प्रायोजित जैन धर्म के 23वें तीर्थंकर भगवान पारसनाथ पार्श्वनाथ की शोभा यात्रा का शुभारंभ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा किया गया।

इस अवसर पर शोभा यात्रा का शुभारंभ करते समय मोहन यादव ने कहा मैं अपने को धन्यवाद मानता हूं कि काशी की धरती पर भगवान पारसनाथ पार्श्वनाथ की शोभायात्रा का शुभारंभ करने का सौभाग्य मुझे प्राप्त हुआ। काशी के जैन समाज द्वारा भगवान पारसनाथ पार्श्वनाथ की एक शोभायात्रा विशाल चांदी के गजरथ पर प्रभु की प्रतिमा विराजमान कर बड़े हर्षोल्लास के साथ ग्वाल दास साहू लेन स्थित पंचायती जैन मंदिर से निकाली गयी।

इस अवसर पर सुसज्जित घोड़े पर समाज के बच्चे विराजमान थे और सजी सजी-धजी विशाल रथ पर में देवताओं के रूप में जैन दंपति जुलूस की शोभा को बढ़ा रहें थे, एक हाथी प्रभु के विशाल रथ को खींच रहा था जिन रास्तों पर शोभा यात्रा निकाली उन रास्तों के दुकानदारों ने फूलों की पंखुड़ी बरसा कर प्रभु का स्वागत किया जैन समाज के लोग भाव तल्लीन होकर प्रभु की भक्ति में भजन गाते हुए चल रहे थे।
भजन के बोल तुमसे लागी लगन ले लो अपनी शरण मेटो मेटो जी संकट हमारा ,एक दिन जब मौत की शहजादी आएगी ना सोना काम आएगा ना चांदी काम आएगी , इत्यादि भजनों ने उपस्थित जन समुदाय का मन हो लिया।
शोभा यात्रा बांस फाटक जगमबाड़ी, सोनारपूरा भेलूपुर होते हुए प्रभु पारसनाथ की जन्मस्थली पर पहुंचकर समाप्त हुई।
इस अवसर पर रजत के 108 कलश से विश्व शांति हेतु पूजन अभिषेक संपन्न हुआ प्रभु पारसनाथ की जन्मस्थली पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे असम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य भी पूजन पाठ में शामिल हुए।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए कार्यक्रम संयोजक और उपाध्यक्ष राकेश जैन द्वारा काशी में स्थित चार भगवानों की जन्मस्थली का विकास करने की मांग उठाई गई इसके उत्तर में विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार स्टांप पंजीयन रविंद्र जायसवाल ने कहा की प्रदेश सरकार बहुत गंभीरता से काशी में स्थित जैन तीर्थ का विकास करने पर मंथन कर रही है। बहुत जल्दी प्रदेश सरकार द्वारा लिए गए निर्णय का लाभ काशी को मिलने वाला है| इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत समाज के अध्यक्ष ऋषभ चंद्र जैन द्वारा किया गया।
संपूर्ण कार्यक्रम को नेतृत्व उपाध्यक्ष संजय जैन वह प्रधानमंत्री प्रदीप जैन द्वारा दिया गया जुलूस के संचालन में सहयोग विनोद जैन, सौरभ जैन, आलोक जैन, पवन जैन कमल बागड़ा ,श्रुति जैन ,प्रमिला सांवरिया, डॉ कमलेश चंद जैन ,पंडित फूल चंद प्रेमी जी, किशोर जैन इत्यादि प्रमुख लोग मौजूद थे सम्पूर्ण आयोजन का संचालन राकेश जैन द्वारा किया गया ।

