सिंधी सेंट्रल पंचायत का जनाधिकार अधिवेशन सम्पन्न

वाराणसी ,जनमुख न्यूज। पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत पीएससीपी द्वारा आयोजित जन अधिकार अधिवेशन २०२४ महमूरगंज स्थित शुभम लॉन में आयोजित किया गया, अधिवेशन का शुभारम्भ प्रभु झूलेलाल की स्तुति एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया। अधिवेशन की अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष ओ.पी. बदलानी ने स्वागत उदबोधन के साथ भविष्य की योजनाओं का खाका खींचा। इस मौके पर ब्रह्मानंद पेशवानी ने नियमावली को पंजीकृत करने के संदर्भ में अपने विचार रखे। अशोक तलरेजा ने भावी पीढ़ी की संस्था में महत्व पर अपने विचारों से सदन को अवगत कराया। पूर्व पार्षद शंकर विशनानी ने कहा कि युवाओं को जिम्मेदारी मिले तो वे इतिहास गढ़ सकते हैं। संस्था के उपाध्यक्ष सुरेन्द्र लालवानी ने युवाओं के आगे आने पर बल दिया। संयुक्त मंत्री कमलेश छुगानी ने भी सदन को अपने विचारों से अवगत कराया। संचालन महामंत्री हीरानंद लखमानी व धन्यवाद प्रकाश गोविन्द कृष्नानी ने किया। कार्यक्रम का संयोजन कोषाध्यक्ष जयप्रकाश लालवानी ने किया। इस अवसर पर श्रीचंद पंजवानी, हेमंत तलरेजा, रमेश प्रधवानी, अमित सेवारामानी, महेश आहूजा तथा अन्य की उपस्थिति रही।

