पंजाबः पराली जलाने के 219 नये मामले सामने आए

नई दिल्ली,जनमुख न्यूज। पंजाब में मंगलवार को पराली जलाने के २१९ नये मामले सामने आए। इसके साथ ही पराली जलाने के कुल मामलों की संख्या २,३५६ हो गई, जो पिछले वर्ष इसी अवधि की तुलना में लगभग ५५ प्रतिशत कम है।आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी सामने आई। ‘पंजाब रिमोट सेंसिंग सेंटर’ द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, १५ सितंबर से २९ अक्टूबर तक पंजाब में पराली जलाने के २,३५६ मामले सामने आए, जबकि पिछले साल इसी अवधि में इस तरह के ५,२५४ मामले दर्ज किये गये थे।वहीं, २०२२ में इसी अवधि के दौरान राज्य में पराली जलाने के १२,११२ मामले दर्ज किये गये थे। आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को राज्य में पराली जलाने के २१९ मामले सामने आए जिसमें फिरोजपुर में सबसे अधिक ४५, संगरूर में ३८ और पटियाला में २२ मामले दर्ज किये गये। आंकड़ों से पता चला कि २०२२ और २०२३ में इसी दिन राज्य में क्रमशः १,८९८ और १,०६८ पराली जलाने के मामले सामने आए थे। पंजाब में धान की खरीद जारी है।

