बिहार में रेलकर्मी की मौत पर राहुल गाँधी ने पीएम मोदी को सवाल पूछ कर घेरा

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज़। बिहार के बरौनी जंक्शन पर शंटिंग के दौरान रेलवे कर्मचारी की मौत को लेकर विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने रेलवे की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े किए हैं। इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी पर भी अडानी का नाम लेकर तंज कसा।
राहुल गाँधी ने सोशल मीडिया साइट X पर लिखा, आम लोग कब सेफ होंगे, मोदी जी? आप तो बस ‘एक’ अडानी को सेफ करने में लगे हुए हैं। राहुल ने आगे लिखा कि ये भयावह तस्वीर और खबर भारतीय रेल की लंबी लापरवाही, उपेक्षा और जान बूझकर की गई कम भर्तियों का परिणाम है। बिहार के बेगूसराय जिले के बरौनी जंक्शन स्टेशन पर ट्रेन की शंटिंग की कवायद के दौरान इंजन और एक कोच के बफर के बीच फंस जाने से एक रेलवे कर्मचारी की मौत हो गई।
मृतक की पहचान समस्तीपुर जिले के रहने वाले अमर कुमार (25) के रूप में की गई है। कुमार के परिवार ने आरोप लगाया कि रेलवे कर्मचारियों की लापरवाही के कारण उनकी मौत हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, घटना उस वक्त हुई जब प्लेटफॉर्म नंबर पांच पर लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस की शंटिंग चल रही थी। इंजन और एक कोच के बफर के बीच फंसने से कुमार की मौत हो गई।

