केवेंटर्स स्टोर पहुंचे राहुल गाँधी, खुद बनाई कोल्ड काॅफी: कारोबार की समस्याओं पर की चर्चा

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज़। नेता विपक्ष, सांसद राहुल गाँधी हाल ही में दिल्ली के केवेंटर्स स्टोर पहुंचे। यहाँ उन्होंने स्टोर में मौजूद लोगों से बातचीत की और वहां के कर्मचारियों के साथ मिलकर कोल्ड कॉफी बनाई। केवेंटर्स के सह-संस्थापकों से उन्होंने उनके व्यवसाय की योजनाओं और चुनौतियों के बारे में भी चर्चा की। अपने एक्स अकाउंट पर राहुल गाँधी ने केवेंटर्स का वीडियो शेयर किया।
स्टोर में लोगों से चर्चा के बाद वहाँ मौजूद कर्मचारियों ने जब उनसे पूछा कि क्या वह कोल्ड कॉफी बनाने की प्रक्रिया देखना चाहते हैं, तो उन्होंने कहा कि “नहीं, मैं इसे खुद बनाऊँगा।” इसके बाद राहुल गांधी को दूध, आइसक्रीम और मिक्सर का इस्तेमाल करते हुए केवेंटर्स की सिग्नेचर बोतल में कोल्ड कॉफी बनाते हुए देखा गया। इससे पहले बातचीत के दौरान एक सह-संस्थापक ने राहुल गांधी से उनके निवेश योजनाओं के बारे में पूछा। गांधी ने हंसते हुए कहा, “मैं केवेंटर्स को देख रहा हूं और निवेश का फैसला करने की कोशिश कर रहा हूं।”
जब बुजुर्ग महिला के घर भी पहुंचे राहुल गाँधी
वीडियो में गांधी को स्टोर में आए ग्राहकों से भी बात करते हुए दिखाया गया। एक बुजुर्ग महिला ने गांधी से कहा कि वह उसी बिल्डिंग में रहती हैं और उन्हें अपने घर आने का निमंत्रण दिया। गांधी ने महिला को आश्वस्त करते हुए कहा कि “मैं दो मिनट के लिए आ जाऊँगा।” राहुल गांधी उनसे मिलने उनके घर जाते हैं। लेकिन महिला को पता चलता है कि उसके पास घर की चाबी नहीं है। वह किसी चाबी लेने भेजती है, लेकिन चाबी नहीं आ पाती है। तब राहुल गांधी वहीं खड़े उनसे बातचीत करते हैं और लौट जाते हैं।

वीडियो में राहुल गांधी केवेंटर्स के सह-संस्थापकों, अमन अरोड़ा और अगस्त्य डालमिया से उनके व्यवसाय और इसके विस्तार के बारे में भी बातचीत करते हुए दिखाई देते हैं। उन्होंने उनसे पूछा कि वे अपने व्यवसाय को किस दिशा में ले जा रहे हैं। अमन और अगस्त्य ने उन्हें बताया कि अब उनका ध्यान टियर 2, टियर 3 और टियर 4 शहरों पर केंद्रित है, क्योंकि टियर 1 शहरों में उच्च किराया एक बड़ी चुनौती बन चुका है।

