कश्मीर पहुंचे राहुल गांधी ने कहा: आतंकियों की साजिश नाकाम होगी, पूरा देश एकजुट है

जम्मू, जनमुख न्यूज़। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी श्रीनगर पहुंचे, जहां उन्होंने हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले में घायल लोगों और उनके परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा, “मैं यहां हालात का जायजा लेने आया हूं। जम्मू-कश्मीर के लोगों ने इस हमले की निंदा की है और देश को अपना पूरा समर्थन दिया है।”
राहुल गांधी ने कहा कि जो लोग इस हमले में अपने परिजन खो चुके हैं, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। उन्होंने यह भी बताया कि विपक्ष ने सरकार के साथ बैठक कर एकजुट होकर आतंकी हमले की निंदा की और यह भरोसा दिलाया कि सरकार जो भी कदम उठाएगी, पूरा विपक्ष उसके साथ है।
उन्होंने कहा, “इस हमले का मकसद समाज को बांटना और भाइयों के बीच दरार पैदा करना था, लेकिन हर भारतीय एकजुट है। आतंकवादी चाहे जितनी भी कोशिशें कर लें, हम उन्हें हर हाल में हरा देंगे।”
राहुल गांधी हरी निवास में पार्टी नेताओं और नागरिक प्रतिनिधियों से भी मिले और हमले को लेकर चर्चा की।

