“राहुल गांधी ने पीएम को लिखा पत्र: वंचित छात्रों की छात्रवृत्ति और छात्रावास की बदहाली पर जताई चिंता”

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज़। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखकर वंचित समुदायों के छात्रों की समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित किया है। अपने पत्र में राहुल गांधी ने दलित, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक समुदायों से आने वाले छात्रों के लिए छात्रवृत्ति भुगतान में हो रही देरी और छात्रावासों की दयनीय स्थिति को लेकर चिंता जताई है।
राहुल गांधी ने कहा कि इन समुदायों से आने वाले लगभग 90 प्रतिशत छात्र शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति और छात्रावासों पर निर्भर हैं, लेकिन दोनों ही सुविधाएं समय पर और उचित रूप में उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री से इन मुद्दों पर तुरंत हस्तक्षेप करने की अपील की है।
अपने हालिया बिहार दौरे का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने बताया कि दरभंगा के आंबेडकर छात्रावास में छात्र बदहाल स्थिति में रह रहे हैं। एक कमरे में 6-7 छात्रों को ठूंस कर रखा गया है, शौचालयों की हालत खराब है, पीने का पानी असुरक्षित है, और भोजनालय की कोई सुविधा नहीं है। इसके अलावा, पुस्तकालय और इंटरनेट जैसी बुनियादी सुविधाएं भी मौजूद नहीं हैं।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बिहार में छात्रवृत्ति पोर्टल तीन वर्षों तक ठप रहा, और वर्ष 2021-22 में किसी भी छात्र को छात्रवृत्ति नहीं मिली।
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री से अपील की है कि इन दोनों अहम मुद्दों—छात्रवृत्ति की समय पर आपूर्ति और छात्रावासों की बुनियादी स्थिति सुधारने—पर तत्काल कार्यवाही की जाए, ताकि वंचित तबके के छात्र सम्मानपूर्वक और बिना बाधा के शिक्षा प्राप्त कर सकें।

