मधुबनी में राहुल गांधी का हमला: “भाजपा वोट चोरी कर चुनाव जीत रही है”

पटना, जनमुख न्यूज़। ‘वोट अधिकार यात्रा’ के दसवें दिन राहुल गांधी का काफिला करीब दो घंटे की देरी से मधुबनी पहुंचा। यहां महागठबंधन के हजारों कार्यकर्ता अपने-अपने दलों के झंडों के साथ मौजूद थे। भीड़ को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने भाजपा पर वोट चोरी का आरोप लगाया और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के उस बयान पर सवाल खड़े किए जिसमें कहा गया था कि भाजपा की सरकार 40 से 50 साल तक चलेगी।
राहुल गांधी ने कहा, “अमित शाह का यह बयान बेहद अजीब है। लोकतंत्र में जनता तय करती है कि किसे चुनना है। अब यह साफ हो गया है कि भाजपा वोट चोरी करके जीत हासिल करती है। गुजरात से शुरू हुआ यह सिलसिला अब राष्ट्रीय स्तर पर पहुंच गया है।”
उन्होंने दावा किया कि अब उनके पास सबूत हैं कि भाजपा चुनावी धांधली करती है। राहुल गांधी ने उदाहरण देते हुए कहा कि कर्नाटक में बेंगलुरु सेंट्रल की एक विधानसभा सीट पर अचानक एक लाख नए वोटर जुड़े और सभी वोट भाजपा को मिले, जिससे चुनाव परिणाम बदल गया।
राहुल गांधी ने आगे कहा कि भाजपा का खेल साफ है – वे लाखों वोट घटाते और जोड़ते हैं। उन्होंने तंज कसा कि इस मामले पर न प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और न ही अमित शाह ने कोई प्रतिक्रिया दी, क्योंकि “जैसे चोर पकड़े जाने पर चुप हो जाता है, वैसे ही ये भी खामोश हैं।”
संविधान का हवाला देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि हर नागरिक – चाहे वह हिंदू, मुस्लिम, दलित या ओबीसी हो – सभी को बराबर वोट का अधिकार है। उन्होंने कहा कि अमीर और गरीब दोनों को एक ही वोट मिलता है, फर्क सिर्फ इतना है कि गरीब जनता के लिए यह अधिकार ही उनकी असली ताकत है।

