राहुल गांधी का चुनाव आयोग पर हमला: “सच बोलने से बचेगी आपकी साख, टालमटोल से नहीं”

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज़। कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शनिवार को चुनाव आयोग पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की विश्वसनीयता सच बोलने से कायम रहेगी, न कि टालमटोल भरे बयानों से। यह प्रतिक्रिया तब आई जब चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में धांधली के आरोपों को खारिज कर दिया।
राहुल गांधी ने 2024 के महाराष्ट्र चुनावों को “मैच फिक्सिंग” करार देते हुए गंभीर आरोप लगाए और आशंका जताई कि ऐसा ही खेल भविष्य में बिहार और उन राज्यों में भी खेला जाएगा जहां भाजपा को हार का सामना करना पड़ सकता है।
एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए राहुल गांधी ने लिखा, “प्रिय चुनाव आयोग, आप एक संवैधानिक संस्था हैं। आपके द्वारा बिना हस्ताक्षर वाले और गोलमोल जवाब देना, गंभीर सवालों का समाधान नहीं है। अगर आपके पास छिपाने को कुछ नहीं है, तो मेरे लेख में उठाए गए सवालों का जवाब दीजिए और इसे सार्वजनिक रूप से सिद्ध कीजिए।”
राहुल गांधी ने चुनाव आयोग से मांग की है कि वह महाराष्ट्र समेत सभी हालिया लोकसभा और विधानसभा चुनावों की पूरी और मशीन-पठनीय मतदाता सूची को सार्वजनिक करे। इसके साथ ही उन्होंने महाराष्ट्र के मतदान केंद्रों के शाम 5 बजे के बाद के सभी सीसीटीवी फुटेज जारी करने की भी मांग की।
इससे पहले चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के आरोपों को निराधार बताते हुए खारिज कर दिया था। आयोग ने कहा कि इस तरह के आरोप लाखों चुनाव कर्मचारियों और हजारों राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मेहनत पर सवाल खड़े करते हैं और उन्हें हतोत्साहित करते हैं। आयोग के अनुसार, मतदाता सूची को लेकर लगाए गए आरोप कानून के शासन का अपमान हैं।
राहुल गांधी ने अपने बयान में जोर देकर कहा, “छल करने से नहीं, बल्कि सच बोलने से चुनाव आयोग की साख बचाई जा सकती है।”

