रायबरेली में राहुल गांधी का भाजपा पर निशाना: “वोट चोरी का हाइड्रोजन बम आएगा, सब साफ हो जाएगा”

रायबरेली, जनमुख न्यूज़। कांग्रेस नेता राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली पहुंचे। दिशा समिति की बैठक में शामिल होने के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने भाजपा और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए।
राहुल गांधी ने कहा, “भाजपा के लोग बहुत आंदोलित हो रहे हैं। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि जब वोट चोरी का हाइड्रोजन बम आएगा तो सब साफ हो जाएगा।” उन्होंने दावा किया कि महाराष्ट्र, हरियाणा और कर्नाटक चुनावों में वोट चोरी हुई है और इसके ब्लैक एंड व्हाइट सबूत कांग्रेस के पास हैं।
उन्होंने आगे कहा कि जल्द ही वोट चोरी से जुड़े और बड़े खुलासे होंगे। राहुल गांधी ने भाजपा पर सरकारें बनाने के लिए लोकतंत्र से खिलवाड़ का आरोप लगाया और कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं को परेशान न हो, क्योंकि “सच्चाई सामने आने वाली है।”
बुधवार शाम ऊंचाहार पहुंचे राहुल गांधी ने बूथ अध्यक्षों से मुलाकात की और लोकसभा चुनाव में भारी समर्थन देने के लिए आभार जताया। इस दौरान उन्होंने चुनाव आयोग पर भी निशाना साधते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद देश में एक करोड़ फर्जी वोट बढ़ाए गए हैं।
कांग्रेस नेता ने कार्यकर्ताओं की भूमिका को पार्टी की ताकत बताया और कहा कि “कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बल पर ही आगे बढ़ रही है और आपके सहयोग से ही देश में परिवर्तन होगा।”

