रेल यात्रियों को जनरल डिब्बों में सफर करने वालों को मिलेगी राहत

नई दिल्ली,जनमुख न्यूज। यदि आप रेल सफर करते हैं तो आपके लिए खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, जनरल डिब्बों में सफर करने वालों को राहत मिलने वाली है क्योंकि डिब्बों की सख्यां में भारी इजाफा होने वाला है। यह जानकारी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी। उन्होंने बुधवार को लोकसभा में एक अहम विधेयक पेश किया, जिसमें १९८९ के रेलवे अधिनियम और १९०५ के भारतीय रेलवे बोर्ड अधिनियम को एकीकृत करने का प्रस्ताव है। इस विधेयक को ‘रेल संशोधन विधेयक, २०२४’ नाम दिया गया है, और इसका उद्देश्य रेलवे की क्षमता में वृद्धि करना है। वैष्णव ने सदन में विधेयक को चर्चा और पारित करने के लिए प्रस्तुत करते हुए कहा कि यह बदलाव भारतीय रेलवे के विकास और विस्तार में मदद करेगा।उन्होंने बताया कि भारतीय रेलवे का इतिहास बहुत पुराना है और रेलवे की शुरुआत लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अंग के रूप में हुई थी। १९०५ में इसे पीडब्ल्यूडी से अलग कर भारतीय रेलवे बोर्ड का गठन किया गया था। इसके बाद १९८९ में रेलवे अधिनियम लागू किया गया, लेकिन उस समय १९०५ के रेलवे बोर्ड अधिनियम को इसमें एकीकृत नहीं किया गया। वैष्णव के अनुसार, यह विधेयक इस कमी को दूर करने के लिए लाया गया है। उनका कहना था कि भारतीय रेलवे बोर्ड अधिनियम १९०५ को रेलवे अधिनियम १९८९ में एकीकृत करने से रेलवे के संचालन और क्षमता में सुधार होगा, जिससे इसके विकास में मदद मिलेगी।
इसके साथ ही, रेल मंत्री ने मोदी सरकार के तहत रेलवे के विकास के बारे में भी चर्चा की।

