भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच बढ़ाई गई रामलला की सुरक्षा

अयोध्या, जनमुख न्यूज। पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि पर विराजमान रामलला की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर ने आज कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के मद्देनजर श्रीरामजन्मभूमि पर विराजमान रामलला की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करके सीआरपीएफ, एसएसएफ, पीसीएस, पीएससी, सिविल पुलिस एवं अन्य सुरक्षा एजेंसियों की तैनात की गई है। उन्होंने बताया कि जरूरत पडने पर सुरक्षा को और बढ़ाया जा सकता है।
डा. गौरव ग्रोवर ने कहा, बाहर से जो श्रद्धालु रामलला का दर्शन करने आ रहे हैं उनको अच्छे प्रकार से दर्शन कराया जा रहा है। उनको कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े इसके लिये विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अयोध्या एक धार्मिक विख्यात ऐतिहासिक नगरी है। यहां की सुरक्षा व्यवस्था सर्वोपरि है। वैसे भी पूरे अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था तो हमेशा बनी रहती है लेकिन श्रीराम जन्मभूमि पर विराजमान रामलला की सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी रहती है।

