रानी रामपाल अंतरराष्ट्रीय करियर को कहेंगी अलविदा

स्पोर्टस,जनमुख न्यूज । भारतीय महिला हॉकी टीम की पूर्व कप्तान रानी रामपाल जल्द ही अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर को अलविदा कह देंगी। बता दें कि रानी लंबे समय यानी की ३ साल से टीम इंडिया से बाहर हैं। वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह भारत-जर्मनी मैच के दौरान अपने फैसले का ऐलान कर सकती हैं।रानी रामपाल ने २००८ में भारत के लिए डेब्यू किया था। जहां उन्होंने २५४ मैचों में १२० गोल अपने नाम किए हैं। साथ ही २०१८ में हुए एशियन गेम्स में सिल्वर और २०१४ के एशियाड में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली टीम का भी अहम हिस्सा थीं। इसके अलावा रानी रामपाल की कप्तान में भारतीय महिला हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक में चौथा हासिल किया था टीम पदक से चूक गई थी।ओलंपिक के बाद उस दौरान के कोच श्योर्ड मरीन्ये अपने पद से हट गए थे और उनकी जगह यानेक शॉपमैन जिम्मेदारी संभाली थी। ऐसा माना जाता है कि यानेक और रानी के बीच रिश्तों में कुछ नोकझोंक थी। उस दौरान रानी रामपाल चोट से भी जूझ रही थीं, शायद ये वजह थी कि साल २०२२ में गुजरात में हुए राष्ट्रीय खेलों में ६ मुकाबलों में १८ गोल करने के बावजूद उनकी टीम इंडिया में वापसी नहीं हुई।

