रविंद्र जडेजा ने रचा इतिहास

स्पोर्टस, जनमुख न्यूज । भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच कानपुर में खेला जा रहा है। मैच के चौथे दिन भारतीय स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। दरअसल, उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने ३०० विकेट पूरे किए हैं। खालिद अहमद उनका ३००वां विकेट रहे। इसके साथ ही जडेजा ऐसा करने वाले भारत के कुल ७वें गेंदबाज और चौथे स्पिनर बने हैं। रविंद्र जडेजा के अलावा टेस्ट में भारत के लिए ३०० या उससे ज्यादा विकेट अनिल कुंबले (६१९), आर अश्विन (५२४), कपिल देव (४३४), हरभजन सिंह (४१७), ईशांत शर्मा (३११) और जहीर खान (३११) ने लिए हैं।वर्ल्ड क्रिकेट की बात करें तो जडेजा ३०० विकेट झटकने वाले दुनिया के ३८वें गेंदबाज हैं। इसके अलावा वह भारत के पहले बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज हैं, जिन्होंने ३०० विकेट अपने नाम किए हैं। टेस्ट क्रिकेट में मुथैया मुरलीधरन के नाम सबसे ज्यादा विकेट (८००) हैं।इसके साथ ही भारतीय धरती पर जडेजा ने पहला टेस्ट साल २०१२ में खेला था। उन्होंने ४६ मुकाबले खेले हैं और लगभग २० की औसत से २१९ विकेट लिए हैं। उन्होंने ११ बार ५ विकेट हॉल अपने नाम किए हैं। इस खिलाड़ी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन ७/४२ का रहा है। उन्होंने २ बार दोनों पारियों को मिलाकर १० विकेट भी लिए हैं। जडेजा ने भारतीय सरजमीं पर सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में कपिल देव (२१९) की बराबरी कर ली है। वहीं जडेजा के टेस्ट करियर की बात करें तो, उन्होंने अपना पहला टेस्ट २०१२ में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू किया था। उन्होंने ७४ टेस्ट मैच खेले हैं इसकी १३८ पारियों में लगभग २४ की औसत से ३०० विकेट अपने नाम किए हैं। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में १३ बार ५ विकेट हॉल किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन ७/४२ का रहा है। जडेजा ने गेंद के अलावा बल्ले से भी कमाल किया है। उन्होंने ३६.७२ कि औसत से ३,१२२ रन भी बनाए हैं। उनके बल्ले से ४ शतक और २१ अर्धशतक भी निकले हैं।

