18 साल का इंतजार खत्म: आरसीबी ने आईपीएल 2025 का खिताब जीता, फाइनल में पंजाब को 6 रन से हराया

अहमदाबाद, जनमुख न्यूज़। आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने इतिहास रच दिया है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर अपना पहला आईपीएल खिताब जीत लिया। इस जीत के साथ ही बेंगलुरु ने 18 साल का लंबा इंतजार खत्म कर दिया। आरसीबी अब आईपीएल की आठवीं अलग-अलग चैंपियन टीम बन गई है।
फाइनल में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 190 रन बनाए। जवाब में पंजाब की टीम 7 विकेट खोकर 184 रन ही बना सकी।
बेंगलुरु की ओर से विराट कोहली ने 35 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 43 रन बनाए। फिल सॉल्ट (16 रन), मयंक अग्रवाल (24 रन), और रजत पाटीदार (26 रन) ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। अंतिम ओवर में अर्शदीप सिंह ने धमाकेदार गेंदबाजी करते हुए रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या और भुवनेश्वर कुमार के विकेट लेकर आरसीबी को 190 रन पर रोक दिया। अर्शदीप और काइल जेमीसन ने 3-3 विकेट लिए, जबकि ओमरजई, विजयकुमार और युजवेंद्र चहल ने 1-1 विकेट चटकाए।
पंजाब की ओर से शशांक सिंह ने आखिरी ओवर में जोश हेजलवुड की गेंदों पर तीन छक्के और एक चौका जड़ा, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। भुवनेश्वर कुमार और क्रुणाल पंड्या ने 2-2 विकेट लेकर पंजाब की बल्लेबाजी की रीढ़ तोड़ी।
इस ऐतिहासिक जीत के साथ विराट कोहली को भी आखिरकार चैंपियन खिलाड़ी बनने का गौरव प्राप्त हुआ। RCB के फैन्स के लिए यह एक जश्न का मौका है, जिन्होंने सालों तक इस पल का इंतजार किया था।

