प्रयागराज के लिए विमान किराये में रिकार्ड उछाल, मुंबई से यात्रा के लिए ६० हजार तक पड़ रहे हैं देने

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज। प्रयागराज में महाकुंभ मेले के संगम पर डुबकी लगाने के लिए लगातार लाखों लोग पहुंच रहे हैं जिनमें ज्यादातर लोग ट्रेन, बस और चार पहिया वाहनों का इस्तेमाल कर रहे हैं। लेकिन विमान से भी प्रयागराज पहुंचने वाले यात्रियों की संख्या में जबरजस्त वृद्धि के चलते१०६ वर्षों में पहली बार रात्रि उड़ानों को संभालने और ९३ वर्षाें में पहली बार अंतरराष्ट्रीय उड़ानें प्राप्त करने तक,आमतौर पर शांत रहने वाला हवाई अड्डा सभी रिकॉर्ड तोड़ रहा है। खास तौर से मौनी अमावस्या से पहले प्रयागराज के लिए उड़ानों की लागत में भी नाटकीय रूप से बढ़ोत्तरी दर्ज की गयी।
बताया जा रहा है कि ट्रैवल वेबसाइटें २८ और ३० जनवरी को चेन्नई से प्रयागराज तक वापसी टिकट की कीमत ५३,००० रुपये तक दिखा रही हैं। इन तारीखों पर, पास के कोलकाता से एक राउंड-ट्रिप टिकट की कीमत ३५,००० रुपये से अधिक है। मुंबई से प्रयागराज तक के टिकट की कीमत २२,००० रुपये से ६०,००० रुपये तक है।
सीधे एकतरफ़ा टिकट के लिए, बेंगलुरु से जाने वाले तीथNयात्रियों को २६,००० रुपये से लेकर ४८,००० रुपये तक का भुगतान करना होगा। २६ फरवरी तक चलने वाले महाकुंभ के दौरान टिकट की कीमतों में कई गुना उछाल के बाद सरकार ने एयरलाइंस को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के लिए अधिक उड़ानें भरने और किराए में राहत देने का निर्देश दिया है। किराये में वृद्धि मांग-आपूर्ति के बेमेल का परिणाम है, और सरकार आमतौर पर कीमतों को नियंत्रित करने से बचती है। हालांकि, सरकार ने किराए में मनमानी बढ़ोतरी के खिलाफ सलाह दी है।
नागरिक उड्डयन मंत्रालय और नागरिक उड्डयन महानिदेशालय दोनों ने प्रयागराज के लिए संचालित होने वाली इंडिगो, एयर इंडिया, स्पाइसजेट और अकासा एयर सहित प्रमुख एयरलाइनों के साथ उच्च स्तरीय बैठकें कीं और उन्हें हवाई किराए को ‘तर्कसंगत’ करने का निर्देश दिया। एयरलाइंस को और अधिक यात्रियों को समायोजित करने के लिए, विशेष रूप से आगामी ‘स्नान’ दिनों – २९ जनवरी और ३, ४, १२ और २६ फरवरी – के दौरान अधिक क्षमता जोड़ने के लिए भी कहा गया था।

इसे भी पढ़े-
कश्मीर और हरियाणा में चुनाव का हुआ ऐलान

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज़। निर्वाचन आयोग ने आज (शुक्रवार को) तीन बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त Read more

सड़क दुर्घटना में कनिष्ठ अभियंता की मौत

सुलतानपुर, जनमुख न्यूज। जिले में मोटरसाइकिल सवार एक कनिष्ठ अभियंता की हलियापुर-बेलवाई मार्ग पर एक वाहन से टक्कर लगने से Read more

बिहार में अगुवानी सुल्तानगंज ब्रिज का एक हिस्सा ढह गया।

पटना, जनमुख न्यूज। बिहार में गंगा नदी पर निर्माणाधीन अगुवानी-सुल्तानगंज पुल का एक हिस्सा शनिवार सुबह ढह गया। खगड़िया के Read more

कोलकाता रेप मर्डर केस – ममता बनर्जी के मार्च पर भाजपा का तंज

कोलकाता जनमुख न्यूज। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने प्रशिक्षु डॉक्टर के बलात्कार और हत्या मामले पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री Read more

Spread the love

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *