हैवानियत के बाद वसूली: दुष्कर्म के बाद बनाई अश्लील वीडियो धमका कर वसूला पैसा

मुरादाबाद, जनमुख न्यूज। नागफनी क्षेत्र में एक युवक ने साढ़े तीन माह पहले एक महिला के साथ दुष्कर्म कर उसकी अश्लील वीडियो बनाई। आरोप है कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर युवक ने तीन लाख ७० हजार रुपये वसूल कर लिए। इस मामले की शिकायत मिलने पर नागफनी पुलिस ने नामजद रिपोर्ट दर्ज किया है।पुलिस घटना की जांच कर रही है। नागफनी थाना क्षेत्र की एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया उसका पति केरला में मजदूरी करता है। उसके घर नागफनी क्षेत्र का रहने वाला रिश्तेदार वहाबुद्दीन (२८) आता जाता था। कुछ दिनों पहले वहाबुद्दीन के मां की तबीयत खराब हुई थी तो वह खाना भी दे दिया करती थी।साढ़े तीन माह पहले वहाबुद्दीन उसके घर आया। झांसा देकर उसने शिकंजी मंगाया और उसे भी पिला दिया। शिकंजी पीते ही वह बेहोश होने लगी। इसका फायदा उठाकर युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया। उसने महिला का अश्लील वीडियो भी तैयार किया।

