वाराणसी: आदमपुर जोन में अतिक्रमण हटाओ अभियान, गरीब दुकानदारों की गुमटियां हटाईं

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। नगर निगम के आदमपुर जोन में शनिवार को सिटी स्टेशन, गोलगड्डा और पीलीकोठी क्षेत्रों में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व जोनल अधिकारी ने किया। सड़कों के किनारे गुमटी लगाकर सामान बेचने वालों पर नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते ने सख्ती दिखाई। कई दुकानदार हाथ जोड़कर मोहलत की गुहार लगाते रहे, लेकिन अधिकारियों के निर्देश पर उनकी गुमटियां जब्त कर ली गईं।
नगर निगम अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह एक साप्ताहिक निरीक्षण अभियान है और भविष्य में भी किसी तरह का अतिक्रमण पाया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। अतिक्रमण इंस्पेक्टर संजय श्रीवास्तव ने बताया कि जोन वाइज डेली और साप्ताहिक निरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। दुकानदारों को पहले समझाया जाता है और अतिक्रमण हटाने को कहा जाता है। चेतावनी के बावजूद अतिक्रमण जारी रखने वालों पर कार्रवाई की जा रही है।
अभियान के दौरान गरीब दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गई। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें हटने का समय नहीं दिया गया, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि पहले से सूचना दी गई थी। जब्त किए गए सामान का चालान काटा जाएगा और दोबारा अतिक्रमण करने पर सख्त दंडात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

