85 वें जयंती पर याद किए गए ख्यात नवगीतकार श्रद्धेय पं श्रीकृष्ण तिवारी

वाराणसी, जनमुख न्यूज। प्रांतीय संस्था उत्तर प्रदेश भोजपुरी संघ द्वारा रविवार ०१.०९.२०२४ को संस्था के दिवंगत प्रांतीय उपाध्यक्ष रहे नवगीतकार श्रद्धेय पं.श्रीकृष्ण तिवारी की ८५वीं जयंती मैदागिन स्थित संस्था के सभागार में श्रद्धापूर्वक मनायी गयी अध्यक्षता करते हुये डा.अपूर्व नारायण तिवारी ‘बनारसी बाबू’ ने कहा कि पं.श्रीकृष्ण तिवारी के गीतों में लोकरंग रुमानियत और प्रकृति का चित्रण नजर आता है ।तो टूटन,पीड़ा, संत्रास, यथार्थ और अंतर्विरोध के स्वर भी नजर आते हैं ।गीतों में विंबों और मुहावरों के प्रयोग में वे सिद्धहस्त थे । सन्नाटे की झील उनकी कालजयी कृति रही है वरिष्ठ पत्रकार पुरुषोत्तम मिश्र ने कहा कि वे सामाजिक सरोकारों के कवि, पत्रकार और बेहतरीन मंच संचालक थे ।पं श्रीकृष्ण तिवारी स्मृति काव्यगंगा में मनोहारी प्रस्तुतियां दी गयीं ।

