गले के कैंसर से जूझ रहे रिटायर्ड इंस्पेक्टर ने खुद को मारी गोली, मौके पर ही मौत

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। चितईपुर थाना क्षेत्र स्थित महामनपुरी कॉलोनी में गुरुवार की अलसुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई। आर्थिक अपराध शाखा (EOW) से सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर आर.के. सिंह ने अपनी लाइसेंसी राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
जानकारी के अनुसार, 3:30 बजे भोर में इंस्पेक्टर ने यह खौफनाक कदम उठाया। गोली लगने से उनका सिर क्षत-विक्षत हो गया और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कबीरचौरा मंडलीय चिकित्सालय भेज दिया। पुलिस ने घटना स्थल से लाइसेंसी राइफल को भी जब्त कर लिया है।
वाराणसी के चितईपुर थाना क्षेत्र स्थित महामनपुरी कॉलोनी में गुरुवार की अलसुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई। आर्थिक अपराध शाखा (EOW) से सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर आर.के. सिंह ने अपनी लाइसेंसी राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
जानकारी के अनुसार, 3:30 बजे भोर में इंस्पेक्टर ने यह खौफनाक कदम उठाया। गोली लगने से उनका सिर क्षत-विक्षत हो गया और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कबीरचौरा मंडलीय चिकित्सालय भेज दिया। पुलिस ने घटना स्थल से लाइसेंसी राइफल को भी जब्त कर लिया है।

