मेरठ में रिटायर्ड प्रोफेसर पति-पत्नी से 3.10 करोड़ की ठगी

उत्त्तर प्रदेश,जनमुख न्यूज। मेरठ में साइबर ठगों ने रिटायर प्रोफेसर पति-पत्नी से ३.१० करोड़ रुपए ठग लिए। आरोपियों ने वॉट्सऐप पर शेयर ट्रेडिंग में मोटे मुनाफा का झांसा दिया। जब पति-पत्नी को ठगी का पता चला, तब तक सारी रकम खाते से निकल चुकी थी।पीड़ित दंपती ने मेरठ एएझ् से बुधवार को शिकायत की। पैसे वापस दिलाने की गुहार लगाई। एके अग्रवाल रुड़की इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रोफेसर थे। वह गंगासागर कॉलोनी में परिवार के साथ रहते हैं।

