कर्नाटक के बल्लारी में सड़क हादसा: तेज रफ्तार बस खड़े ट्रक से टकराई, 2 की मौत, 12 घायल

बंगलुरु, जनमुख न्यूज़। कर्नाटक के बल्लारी जिले में शनिवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम (केएसआरटीसी) की बस बैरापुर क्रॉस के पास खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में दो यात्रियों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस के मुताबिक, बस मस्की से बेंगलुरु जा रही थी। रास्ते में बैरापुर क्रॉस के पास तेज रफ्तार बस का चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और खड़े ट्रक से जा टकराया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।
हादसे में जिनकी मौत हुई, उनमें 46 वर्षीय बलानायक (निवासी – चौडासंद्रा गांव, कनकपुरा तालुक, रामनगर जिला) और 42 वर्षीय श्वेता (निवासी – मलावली तालुक, मांड्या जिला) शामिल हैं।
घटना में घायल 12 यात्रियों को इलाज के लिए बल्लारी ट्रॉमा केयर सेंटर और सिरुगुप्पा तालुक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया।

