सड़क हादसा: नागपुर संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति हरेराम त्रिपाठी और उनकी पत्नी की मौत

लखनऊ, जनमुख न्यूज़। उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के दोहरीघाट थाना क्षेत्र में बड़ा सड़क हादसा हुआ। बसारथपुर के पास खड़े ट्रेलर से इनोवा कार की टक्कर में कविकुलगुरु कालिदास संस्कृत विश्वविद्यालय, रामटेक (नागपुर) के कुलपति प्रो. हरेराम त्रिपाठी और उनकी पत्नी की मौत हो गई। हादसे में एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार, बिहार के गोपालगंज जिले के मीरगंज निवासी प्रो. हरेराम त्रिपाठी अपने परिजनों के साथ नागपुर से गोपालगंज लौट रहे थे। रास्ते में जब चालक वैभव ने थकान और नींद आने की बात कही तो गाड़ी खुद हरेराम त्रिपाठी चलाने लगे। इसी दौरान बसारथपुर के पास खड़े ट्रेलर से इनोवा की जोरदार भिड़ंत हो गई।
हादसे में मौके पर ही कुलपति और उनकी पत्नी बादामी देवी की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे की खबर मिलते ही परिजनों और विश्वविद्यालय में शोक की लहर दौड़ गई।

