रोहित ने सिडनी टेस्ट से खुद को किया बाहर, बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया की हालत खस्ता

नई दिल्ली, जनमुख स्पोर्ट्स न्यूज़। आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खराब प्रदर्शन के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अंतिम टेस्ट मैच से खुद को टीम से बाहर कर लिया है। रोहित शर्मा की जगह गिल को मौका दिया गया है। वहीं घायल आकाशदीप की जगह प्रसिद्ध कृष्णा टीम में शामिल किए गए हैं। हालांकि टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की हालत पिछले मैचों से कुछ अलग नहीं रही। भारत का शीर्षक्रम फिर फेल साबित हुआ है। लंच तक भारत में अपने तीन विकेट गवा दिए थे।
शुभमन गिल के विकेट के साथ ही लंच ब्रेक हो गया। टीम इंडिया ने लंच ब्रेक तक अपनी पहली पारी में तीन विकेट गंवाकर 57 रन बना लिए हैं। विराट कोहली 12 रन बनाकर नाबाद हैं। लंच से ठीक पहली वाली गेंद पर नाथन लियोन ने गिल को स्लिप में स्मिथ के हाथों कैच कराया। वह 20 रन बना सके।
गिल ने कोहली के साथ तीसरे विकेट के लिए 40 रन की साझेदारी निभाई। वहीं, यशस्वी 10 रन बनाकर स्कॉट बोलैंड और राहुल चार रन बनाकर मिचेल स्टार्क का शिकार बने। रोहित शर्मा यह मैच नहीं खेल रहे हैं। उन्होंने खुद को प्लेइंग-11 से ड्रॉप किया है।

