रोहित शर्मा वनडे में बतौर ओपनर तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड

दुबई, स्पोटर्स न्यूज। पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी २०२५ के दूसरे लीग मैच में भारत की शानदार जीत के साथ ही कई रिकार्ड भी बने। जिसमें भारतीय कप्तान और ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने भी अपनी पारी के दौरान एक बड़ा और नया वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है। इस मैच में पाकिस्तान २४१ रन बनाते हुए भारत को जीत के लिए दिए गए २४२ रन के टारगेट को टीम इंडिया ने ४ विकेट के नुकसान पर ४४वें ओवर में ही हासिल कर लिया।
रोहित शर्मा ने वनडे फॉर्मेट में बतौर ओपनर बल्लेबाज ९००० रन १८१ पारियों में पूरे किए जबकि इससे पहले सचिन तेंदुलकर ने ये कमाल १९७ पारियों में किया था। अब रोहित शर्मा ने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है और वो पहले नंबर पर आ गए। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर सौरव गांगुली हैं जिन्होंने ऐसा २३१ पारियों में किया था जबकि क्रिस गेल ने २४६ इनिंग में ९ हजार रन बतौर ओपनर पूरे किए थे।
‘वन डे’ में बतौर ओपनर सबसे कम पारियों में ९ हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज
१८१ रोहित शर्मा
१९७ सचिन तेंदुलकर
२३१ सौरव गांगुली
२४६ क्रिस गेल
२५३ एडम गिलक्रिस्ट
२६८ सनथ जयसूर्या
९००० रन पूरे करने वाले छठे बल्लेबाज बने रोहित
रोहित शर्मा वनडे प्रारूप में ९००० रन बनाने वाले दुनिया के छठे बल्लेबाज बने। वनडे में इससे पहले बतौर ओपनर ९००० रन बनाने वाले बल्लेबाज तेंदुलकर, जयसूर्या, क्रिस गेल, गिलक्रिस्ट, गांगुली थे। बतौर ओपनर वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड तेंदुलकर के नाम पर दर्ज है तो वहीं इस लिस्ट में रोहित छठे नंबर पर हैं।

