रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया, अब केवल वनडे में करेंगे भारत का नेतृत्व

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज़। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से तुरंत प्रभाव से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। इस फैसले के साथ ही उनके टेस्ट करियर को लेकर चल रही सभी अटकलों पर विराम लग गया है। रोहित ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर टेस्ट कैप की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “मैं आप सभी को बताना चाहता हूं कि मैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं। इस प्रारूप में भारत का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए गर्व की बात रही।”
रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट करियर में कुल 67 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 12 शतक और 18 अर्धशतक की मदद से 40.57 की औसत से 4301 रन बनाए। हाल ही में टी20 विश्व कप 2024 जीतने के बाद उन्होंने विराट कोहली के साथ टी20 प्रारूप से भी संन्यास की घोषणा की थी। भारत ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराकर दूसरी बार यह खिताब जीता था।
अब 38 वर्षीय रोहित शर्मा केवल वनडे फॉर्मेट में भारत का नेतृत्व करते नजर आएंगे। उनके संन्यास के बाद अब भारतीय टेस्ट टीम को नया कप्तान मिलेगा, जो जून में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से टीम की अगुवाई करेगा। इस रेस में जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत के नाम प्रमुखता से लिए जा रहे हैं।

