2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलेंगे रोहित शर्मा

स्पोर्टस, जनमुख न्यूज । टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के बचपन के कोच दिनेश लाड ने हिटमैन को लेकर बड़ा दावा किया है। दिनेश लाड ने कहा है कि, रोहित शर्मा भले ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप २०२५ के फाइनल के बाद टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लें, लेकिन २०२७ के वनडे वर्ल्ड कप में वे खेलते हुए नजर आएंगे। उनका कहना है कि रोहित की उम्र बढ़ रही है और वह वनडे क्रिकेट पर फोकस करने के लिए टी२० इंटरनेशनल क्रिकेट के बाद टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास ले सकते हैं। टी२० वर्ल्ड कप २०२४ के बाद रोहित ने टी२० अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी।वहीं रोहित के बचपन के कोच दिनेश लाड ने दैनिक जागरण से बात करते हुए कहा कि, मैं ये नहीं कह रहा हूं कि आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप २०२५ के फाइनल के बाद वे टेस्ट क्रिकेट से रिटायमेंट ले लेंगे। शायद रिटारयमेंट ले भी लें, क्योंकि जैसे-जैसे उनकी उम्र बढ़ रही है उसे देखते हुए ऐसा लग रहा है कि वह टेस्ट से संन्यास ले सकते हैं। इसका कारण ये भी हो सकता है कि वह वनडे क्रिकेट के लिए खुद को फिट रखना चाहते हों। हालांकि मैं इस बारे में १०० प्रतिशत वादा करता हूं कि रोहित २०२७ वनडे वर्ल्ड कप खेलेंगे।

