यूपी में कानून का राज बनाने में पुलिस की भूमिका

उत्त्तर प्रदेश,जनमुख न्यूज। सीएम योगी आदित्यनाथ लखनऊ पुलिस लाइन में आयोजित ‘पुलिस स्मृति कार्यक्रम-२०२४’ में शामिल हुए। उन्होंने सबसे पहले परेड की सलामी ली। संबोधन में सीएम ने कहा प्रदेश की पुलिस ने कानून का राज कायम रखने में बड़ी भूमिका निभाई है।उन्होंने कहा कि ‘७ साल में बेहतर पैरवी करके ६८ में से ३१ माफियाओं को सजा दिलाई गई। इनमें से कई को आजीवन कारावास तो वहीं दो को फांसी की सजा सुनाई गई।’ कहा कि ‘प्रदेश के ११५ शहीद पुलिसकर्मियों को ३६ करोड़ २० लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी।सीएम ने प्रदेश के पुलिस बल के कार्यों को सराहा और कहा कि कई तरह के जुलूस और राजनीतिक जुलूस को पुलिस ने बेहतर प्रबंधन से पूरे कराए। कार्यक्रम में सीएम ने शहीद पुलिसकर्मियों, रिटायर्ड पुलिसकर्मियों और मृतक आश्रित परिवारों के लिए राहत की घोषणाएं भी की।संबोधन के बाद सीएम योगी यूपी के शहीद पुलिसकर्मी रोहित कुमार और सचिन राठी के परिवार से मिले और उन्हें सम्मानित किया।

