रोप पुलिंग का काम तीन दिसम्बर से शुरू , स्विट्जरलैंड से टीम पहुंची बनारस

वाराणसी, जनमुख न्यूज। तीन दिसंबर से रोपवे पुल करने का काम शुरू हो जाएगा। स्विट्जरलैंड से टीम पहुंच गई है। टीम ने कहा कि वह सिर्फ दिन की रोशनी में ही काम करेगी। रात में हाईमास्ट की लाइट भी इतनी पर्याप्त नहीं होगी कि उससे रोप पुलिंग का काम किया जा सके। रोप पुलिंग का काम होने के बाद फिर ट्रायल किया जाएगा।कैंट रेलवे स्टेशन से गिरजाघर तक रोपवे के सभी टावर बन गए हैं। जल्द ही ट्रायल रन की प्रक्रिया शुरू होगी। उससे पहले मंगलवार से रोप पुलिंग का काम शुरू किया जाएगा। पहले फेज में एक मिलीमीटर मोटी फाइबर रोप को छोटे ड्रोन की मदद से पुल करने का काम शुरू किया जाएगा। उसके बाद के फेज में १२, २६ और ५२ मिमी की रोप को पुल किया जाएगा। इसमें करीब दो से तीन सप्ताह तक का समय लग सकता है।

