रुपया गिरावट का का बना रहा रिकार्ड, ६ प्रतिशत तक गिरावट

मुंबई, जनमुख न्यूज। भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले गिरावट का रोज एक नया रिकार्ड बना रहा है। सोमवार को रुपया अपने अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया । माना जा रहा है कि रुपए की लगातार रिकार्ड गिरावट को रोकने के लिए रिजर्व बैंक सीधे हस्तक्षेप करा सकता है। हालांकि बैंकों द्वारा आज डॉलर की बिक्री की गयी। जो रिजर्व बैंक की सलाह पर लिया गया पैâसला माना जा रहा है। डॉलर की बिक्री के चलते रुपये के ८८ के स्तर को पार करने की जो आशंका थी उसे डॉलर की बिकवाली ने इसे इस मनोवैज्ञानिक स्तर के ऊपर बनाए रखा। रुपये में वर्तमान की गिरावट की सबसे बड़ी वजह बाजार में अमेरिकी व्यापार टैरिफ को लेकर बढ़ी चिंताओं को माना जा रहा है। इसका असर पूरे एशियाई बाजारों पर दिखा, जिससे अधिकांश क्षेत्रीय मुद्राओं में गिरावट दर्ज की गई।
आज सुबह के कारोबार में रुपया ८७.९५ प्रति डॉलर तक कमजोर हो गया, जो पिछले सप्ताह के ८७.५८२५ के रिकॉर्ड निचले स्तर से भी नीचे चला गया। ताजा आंकड़ों के अनुसार, रुपये की विनिमय दर ८७.९३२५ पर थी, जो दिनभर में ०.६प्रतिशत की गिरावट दर्शा रही थी।
उधर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को घोषणा की कि वह स्टील और एल्युमीनियम आयात पर २५प्रतिशत टैरिफ लगाएंगे। इसके अलावा, सभी देशों पर उनकी व्यापार नीतियों के आधार पर प्रतिशोधी शुल्क लागू किए जाएंगे।

