AAP विधायक की गिरफ्तारी पर बवाल: श्रीनगर में नजरबंद हुए संजय सिंह, फारूक अब्दुल्ला ने की मुलाकात

श्रीनगर, जनमुख न्यूज़। जम्मू-कश्मीर में AAP विधायक मेहराज मलिक की गिरफ्तारी को लेकर सियासी तनाव गहरा गया है। विरोध के लिए श्रीनगर पहुंचे आप सांसद संजय सिंह को बुधवार को सरकारी गेस्ट हाउस में नजरबंद कर दिया गया।
संजय सिंह ने आरोप लगाया कि “तानाशाही चरम पर है। लोकतंत्र में हक के लिए आवाज उठाना और आंदोलन करना हमारा संवैधानिक अधिकार है, लेकिन हमें बाहर निकलने की इजाजत तक नहीं दी गई।” उन्होंने कहा कि मेहराज मलिक की गिरफ्तारी के खिलाफ प्रेस कॉन्फ्रेंस और धरना प्रस्तावित था, लेकिन गेस्ट हाउस को पुलिस छावनी में बदल दिया गया।
इस दौरान नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला संजय सिंह से मिलने गेस्ट हाउस पहुंचे।
उधर, विधायक मेहराज मलिक की गिरफ्तारी को लेकर डोडा और भद्रवाह में निषेधाज्ञा लागू है। प्रशासन ने यह कदम मंगलवार रात से एहतियातन उठाया था।
मेहराज मलिक को आठ सितंबर को पब्लिक सेफ्टी एक्ट (PSA) के तहत गिरफ्तार कर कठुआ जेल भेजा गया। उन पर अफवाह फैलाने, आतंकियों का महिमामंडन करने, महिलाओं के खिलाफ अभद्र भाषा प्रयोग करने, डोडा के उपायुक्त को अपशब्द कहने और सरकारी अस्पताल के कामकाज में बाधा डालने जैसे आरोप हैं।
गिरफ्तारी के बाद डोडा जिले में समर्थकों ने उग्र प्रदर्शन किया और पुलिस पर पथराव किया। इसमें दो अधिकारियों समेत आठ पुलिसकर्मी घायल हुए, जबकि झड़प में पांच प्रदर्शनकारी भी जख्मी हुए।

