सरफिरा अक्षय कुमार की इकलौती फिल्म जिसने साल २०२४ में बचाई थी एक्टर की कटने से नाक अब ओटीटी पर होगी रिलीज

मनोरंजन,जनमुख न्यूज। काफी समय से अक्षय कुमार की कोई भी फिल्म नहीं चल रही है। एक्टर इस वक्त एक सुपरहिट फिल्म के लिए तरस रहे हैं। ऐसे में हाल ही में रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म सिरफिरा उनके लिए संजीवनी की तरह साबित हुई। बॉक्स ऑफिस पर तो फिल्म ने कोई कमाल नहीं दिखाया लेकिन फिल्म की कहानी ने लोगों को प्रेरित किया है। अक्षय कुमार और राधिका मदान अभिनीत ड्रामा फिल्म सरफिरा २०२४ की शुरुआत में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। यह अक्षय के किरदार और हर भारतीय के लिए कम लागत वाली एयरलाइन बनाने के उनके सपने के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म अब ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। यह पता चला है कि फिल्म ११ अक्टूबर, २०२४ को डिज्नी+ हॉटस्टार पर आएगी। फ़िल्म तमिल ब्लॉकबस्टर सोरारई पोटरु की हिंदी रीमेक है। जिसका निर्देशन सुधा कोंगरा ने किया है। उन्होंने ने ही ‘सरफिरा’ का भी निर्देशन किया है। मूल तमिल संस्करण में लोकप्रिय अभिनेता सूर्या मुख्य भूमिका में थे, जबकि ‘सरफिरा’ में अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में हैं। उनके साथ परेश रावल और राधिका मदान हैं।कहानी के बारे में बात करते हुए अक्षय ने कहा, आसमान का सपना देखने के लिए धरती पर किसी की इजाजत की जरूरत नहीं होती। यह एक आम आदमी की कहानी है जिसने हर आम आदमी के लिए हवाई जहाज की यात्रा संभव बनाने का सपना देखा था। कुमार ने एक बयान में कहा, ‘मुझे ऐसी कहानियों का हिस्सा बनना पसंद है जो प्रेरित करती हैं और एक बड़ी तस्वीर पेश करती हैं, ‘सरफिरा’ एक ऐसी कहानी है, जिसमें मैंने अपनी आंतरिक मान्यताओं को स्क्रिप्ट का हिस्सा बनते देखा।

